परीक्षाओं की आगामी तिथि पृथक से जारी होंगी, 15 अप्रैल से शुरू होनी थी परीक्षाएं
कोरबा@M4S:प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी लाॅकडाउन और कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा दसवीं की परीक्षाएं आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दी गईं हैं। यह परीक्षाएं इस महीने के 15 अप्रैल से शुरू होनी थी। दसवी कक्षा की परीक्षाओं के लिए आगामी तिथियां पृथक से जारी की जाएंगी। कोरबा जिले में इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 284 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 181 परीक्षा केन्द्र शासकीय और 103 निजी विद्यालयों में हैं। जिले में इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा में 23 हजार 572 विद्यार्थी शामिल होने वाले थे। करतला विकासखण्ड में 39 परीक्षा केन्द्रों पर तीन हजार 436 विद्यार्थी, कोरबा विकासखण्ड में 80 परीक्षा केन्द्रों पर छह हजार 302 विद्यार्थी, कटघोरा विकासखण्ड 88 परीक्षा केन्द्रों पर सात हजार 243 विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा मे शामिल होने वाले थे। पाली विकासखण्ड में दसवी की परीक्षा के लिए 45 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें चार हजार 126 विद्यार्थी को परीक्षा देनी थी। पोडी-उपरोड़ा विकासखण्ड 32 परीक्षा केन्द्रों में दो हजार 462 विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल होते। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और कई जिलों में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लाॅकडाउन से विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को आगामी तिथि तक के लिए स्थगित किया गया है।
CORONA EFFECT:दसवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित, माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किया निर्देश
- Advertisement -