कोरबा@M4S: सोमवार को जिला स्तरीय एजुकेशन क्रिकेट कप स्पर्धा के तहत तीन मैच लीग मैच खेले गए। करतला ए और डीईओ ए ने दूसरी विजय हासिल की। पाली ए ने अपना पहला मैच जीता।
शासकीय पीजी काॅलेज मैदान पर पहला मुकाबला कोरबा बी बनाम पाली ए हुआ। पहला लीग मैच खेल रही पाली ए टीम ने 59 रनों से प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त दी। टाॅस जीतकर कोरबा बी ने फील्डिंग का चुनाव किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाली ए ने कोरबा बी के समक्ष जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा। पाली के बल्लेबाज सूरज ने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 55 रन जोड़े। उदय ने 18 रनों का योगदान दिया। कोरबा बी की टीम 8 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 65 रनों पर ढेर हो गई। दिग्विजय ने 22 और अजय ने 21 रन बनाए। कोरबा बी के गेंदबाज भरत ने 4 और हरीश ने 3 विकेट चटकाए। मैन आफ द मैच सूरज रहे।
दूसरा मैच पाली बी और करतला ए के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए करतला ए ने 4 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बलराज ने 69 तथा अशरफ ने 30 रनों का योगदान दिया। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाली बी टीम 87 रनों पर आल आउट हो गई। करतला ए ने यह मैच 49 रनों के अंतर से जीता। विशु ने 2 ओवर में 5 विकेट लेकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। मैन आफ द मैच का खिताब बलराज को मिला।
सोमवार को अंतिम मैच डीईओ ए और कटघोरा बी के मध्य खेला गया। डीईओ ए ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और कटघोरा बी को 146 रनों का टारगेट दिया। बल्लेबाज यशवंत ने सर्वाधिक 37 रन जोड़े। कमलेश ने 35 और गुरुशरण व नितेश ने 30- 30 रनों का योगदान दिया। कटघोरा बी की टीम 10 विकेट गंवा कर 70 रन ही बना सकी। डीईओ ए ने 76 रनों के अंतर से अपना दूसरा मुकाबला जीता। मैन आफ द मैच डीईओ ए के खिलाड़ी कमलेश तंवर रहे। जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक संचालक एमपी सिंह व पीजी कालेज के स्पोर्टस आफीसर बीएस राव ने पुरस्कार प्रदान किया।
आज के मैच
16 फरवरी को भी तीन लीग मुकाबले होंगे। प्रातः 9.30 बजे कोरबा ए एवं पाली बी के मध्य मैच होगा। दोपहर 12 बजे पाली ए बनाम करतला बी तथा 3 बजे डीईओ बी और कटघोरा ए के बीच मैच खेला जाएगा। स्पर्धा के संपादन में आरके पांडेय, राजेश पांडेय, प्यारेलाल चौधरी, शैलेष उपाध्याय, टिकेश्वर तिवारी, विवेकानंद गोपाल, अशरफ खान, राकेश एक्का, उदय शर्मा, जावेद खान, मोहन दास द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
एजुकेशन क्रिकेट कप: करतला ए व डीईओ ए की दूसरी विजय, पाली ए ने जीता पहला मैच
- Advertisement -