भूमिका को बिस्किट और केले देकर प्रोत्साहित किया।शिक्षा मित्र की हुई तारीफ, दो नियमित शिक्षक हुए निलंबित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कलेक्टर कौशल ने जेमरा जनचैपाल में लोगों से कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी पूछा। उपस्थित ग्राम वासियों ने बताया कि शिक्षा मित्र के रूप में काम कर रहीं मिथिलेश कुमारी पूरे कोरोना काल के दौरान मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाती रहंीं हैं। कलेक्टर ने उपस्थित बच्चों से भी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। पांच साल की भूमिका ने कलेक्टर को अंग्रेजी वर्णमाला ए, बी, सी, डी….. और गणित में गिनतियां सुनाई। कौशल ने भूमिका को बिस्किट और केले देकर प्रोत्साहित किया और सभी से तालियां बजवाकर उसका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने जब भूमिका से उसके शिक्षक का नाम पूछा तो भूमिका ने मिथिलेश कुमारी का नाम बताया। मिथिलेश के बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के काम से खुश होकर कलेक्टर ने उसकी प्रशंसा की और उपस्थित ग्रामीणों से ताली बजवाकर उसका उत्साह वर्धन किया। वहीं कौशल ने मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक धमेन्द्र सिंह राठौर को बच्चों को पढ़ाने मे लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मिडिल स्कूल में ही पदस्थ एक अन्य शिक्षक दिनेश शर्मा को लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान के लिए एक साथ 12 माह का प्रस्ताव तैयार कर अगले तीन दिनों में जिला पंचायत भेजने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!