कोरबा@M4S:72 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में शान से तिरंगा फहराया गया । कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने परेड की सलामी ली, इस बीच मौका था उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पुलिस जवानों को सम्मानित करने की ऑपरेशन मुस्कान के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के राज्य से बाहर गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने में दीपका पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। दीपका पुलिस ने पिछले 1 वर्ष में 5 बच्चों की बरामदगी कर परिजनो को सुपुर्द किया है । जो की जिले के सभी थाने से सर्वाधिक हैं।जिसके लिए दीपका थाना प्रभारी हरीश थांडेकर को ऑपरेशन मुस्कान उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी मंत्री के हाथों से सम्मानित किया गया, साथ ही मादक पदार्थों के धरपकड़ और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ए एसआई विजय सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीपका थाना प्रभारी ग्राम लिटिया खार पहुंचे जहां शहीद संजय श्रीवास के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना जैसे ही थाना प्रभारी पर संजय श्रीवास की मां की नजर पड़ी तो माहौल गमगीन हो गया और वह अपने शहीद बेटे को याद कर रोने लगी पूरा परिवार भी अपने आंसू को नहीं रोक सके। गौरतलब है कि सन 2013 में भटिंडा के भेड़गांव में दुश्मनों के साथ लोहा लेते हुए संजय श्रीवास को गोलियों से छलनी कर दिया गया था
गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने मेंदीपका पुलिस की अहम भूमिका
- Advertisement -