एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सरायपाली माइन में कोयला उत्पादन शुरू

- Advertisement -

कोरबा@M4S:एसईसीएल तेजी से अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर है। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सरायपाली ओपन कास्ट माइन में कोयला उत्पादन प्रारंभ किया गया है। सालाना 1.4 मिलियन टन की क्षमता वाली यह माइन निश्चित ही एसईसीएल के वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में सहायक सिद्ध होगी।

दिनांक 26.01.2021 को एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा द्वारा इस खदान मैं कोयला खनन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री ए.पी. पण्डा ने कहां की एसईसीएल देश की कोयला आवश्यकताओ को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस बड़े प्रयास में कोरबा क्षेत्र की सरायपाली ओपन कास्ट माइन निश्चित ही अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशहित में किए जाने वाले कोयला खनन के कार्य को और गति प्रदान करने का आव्हान किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चैधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. पाल एवं कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एन.के. सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!