जांजगीर@M4S:अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा में 03 से 09 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह में जनजागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन समारोह में ’सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए मेरा कर्तव्य’ विषय पर निबंध और नारा लेखन स्पर्धा के विजेताओं को मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता आर के श्रीवास के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री श्रीवास ने कहा कि कार्यस्थल में हरवक्त संरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। साथ ही हर कार्य की समीक्षा जरूर करें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि संयंत्र में कोई दुघर्टना ही न हो। संयंत्र के सभी लोग संरक्षा को लेकर जागरूक बनें। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता रजनीश जांगडे़ द्वारा संरक्षा को लेकर बरती जाने वाली प्रक्रियाओं और सावधानियों को विस्तार से बताया गया।
गौरतलब है कि तीन दिसंबर 1984 को भोपाल की यूनियन कार्बाइड कम्पनी की फैक्ट्री से जहरीली गैस मिथाइल आईसो साइनेट के रिसाव से हजारों लोगों की जानें चलीं गईं और बड़ी संख्या में लोग रोगग्रस्त हो गए। ऐसी विनाशकारी दुर्घटना न हो और संरक्षा के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए देशभर में औद्योगिक संरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) आरएल ध्रुव द्वारा संरक्षा सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान डीएम प्लांट में मॉक ड्रिल, अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि संरक्षा का प्रदर्शन और संयंत्र मुख्य द्वार पर संरक्षा व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों संजय कुमार झा, जयशंकर राजवाड़े, संजय कुमार वस्त्रकार, प्रीति निराला को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह में संरक्षा अधिकारी विजय कुमार बर्मन द्वारा सेफ्टी क्विज का आयोजन कराया गया, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) आरएल धु्रव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षा अधिकारी नरेंद्र देवांगन एवं आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता अमिताभ शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता क्रिस्टोफर एक्का, एके सिन्हा, डाॅ. आरके साहू, कल्याण अधिकारी (प्रशिक्षु) आरएस टेकाम, सहायक प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत, सहायक विधि अधिकारी रमेश समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।
एबीवीटीपीएस में सुरक्षा सप्ताह में हुए जनजागरूकता के कार्यक्रम औद्योगिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है हर कार्य की समीक्षा हो : आर के श्रीवास
- Advertisement -