Indian Air Force Recruitment 2020: आवेदन प्रक्रिया शुरू, सिर्फ आज शाम 5 बजे तक का समय, ये रहा Direct Link

- Advertisement -

नई दिल्ली (एजेंसी):Indian Air Force Recruitment Rally 2020-2021 : इंडियन एयर फोर्स रैली के जरिए ग्रुप X पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिसंबर में आयोजित होने वाली इस भारतीय वायु सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए 27 नवंबर 2020 (सुबह 11 बजे) से 28 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) के बीच www.airmenselection.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन प्री रजिस्ट्रेशन करवाना है। ये रैलियां यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु के युवाओं के लिए आयोजित होंगी। ये भर्ती रैलियां 10 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी। इनमें अधिकांश पदों के लिए साइंस साडड से 12वीं पास की योग्यता मांगी गई है। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन देखने होंगे।

Direct Link

दिल्ली एयरफोर्स भर्ती रैली
– दिल्ली व उत्तराखंड के रहने वाले युवाओं के लिए
– प्री रजिस्ट्रेशन – 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक
– आयु सीमा – अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो
– रैली डेट – 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020
– दिल्ली में रैली का पता – 2 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, एयर फोर्स स्टेशन, नई दिल्ली
दिल्ली एयरफोर्स भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश में एयर फोर्स भर्ती रैली
– यूपी के रहने वाले युवाओं के लिए
– प्री रजिस्ट्रेशन – 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक
– आयु सीमा – अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो
– रैली डेट – 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020
– भर्ती रैली का पता – 3 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, एयर फोर्स स्टेशन कानपुर (उत्तर प्रदेश)

मध्य प्रदेश रैली
– एमपी के रहने वाले युवाओं के लिए
– प्री रजिस्ट्रेशन – 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक
– आयु सीमा – अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो
– रैली डेट – 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020
– रैली का पता – 15 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, श्यामाला हिल्स, भोपाल

झारखंड
– झारखंड के रहने वाले युवाओं के लिए
– प्री रजिस्ट्रेशन – 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक
– आयु सीमा – अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो
– रैली डेट – 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020
– रैली का पता – 10 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, बिहटा, पटना (बिहार)

तमिलनाडु में एयर फोर्स रैली
– तमिलनाडु, पांडिचेरी, अंडमान निकोबार के युवाओं के लिए
– प्री रजिस्ट्रेशन – 27 नवंबर सुबह 11 बजे से 28 नवंबर शाम 5 बजे तक
– आयु सीमा – अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो
– रैली डेट – 10 दिसंबर से 19 दिसंबर 2020
– रैली का पता – इंदिरा गांदी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, पांडिचेरी

ग्रुप X (टेक्निकल) (एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर को छोड़कर) की चयन प्रक्रिया
सबसे पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा। इसमें दौड़, पुश-अप, सिट-अप, स्कॉट्स होंगे। इसमें सफल युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास युवाओं को एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-1 के लिए बुलाया जाएगा। एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-1 पास करने वालों को एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-2 के लिए बुलाया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!