परिवार को ढांढस ,गमगीन होकर भी संवैधानिक दायित्व का निर्वहन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

- Advertisement -

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने संवैधानिक दायित्वों के साथ-साथ परिवार के भी दायित्वों का निर्वहन परिवार में एक वरिष्ठ सदस्य होने के नाते बखूबी कर रहे हैं। इसकी एक बानगी गुरुवार को तब देखने को मिली जब उनके बहनोई छग शासन रायपुर में फर्म्स एवं संस्थाएं विभाग से सेवानिवृत्त पंजीयक दिगम्बर दास महंत (डीडी महंत )का रायपुर में लंबे उपचार के दौरान गुरुवार को हो गया। इससे पहले रायपुर में उपचार के दौरान निधन की सूचना पाकर डॉ महंत सपरिवार अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। चूंकि स्व. डीडी महंत रायगढ़ के निवासी थे, अत: शव को अंतिम संस्कार के लिए रायगढ़ भिजवाया। साथ ही सभी परिजनों को भी रायगढ़ के लिए रवाना किया। परिवार में बहनोई का निधन बड़े दुख से कम नहीं था। एक ओर परिवार शोक में डूबा रहा तो दूसरी ओर संवैधानिक दायित्व भी कर्तव्य निर्वहन के लिए थे। डॉ. महंत ने स्वयं गमगीन होकर भी संवैधानिक दायित्व का निर्वहन किया और पूर्व घोषित शपथ कार्यक्रम के तहत मरवाही विधानसभा के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक डॉ. केके ध्रुव को पद की शपथ दिलाई। सारागांव के संत बिसाहूदास महंत के चार पुत्रियों व दो पुत्रों में से एक डॉ चरणदास महंत परिवार में सदैव सभी प्रकार के सुख व दुख में सदैव सहभागी बन कर एक पिता व बड़े भाई की तरह भूमिका का निर्वहन करते आ रहे है, परिवार में सबसे छोटी बहन सावित्री महंत के यहां दुखो का पहाड़ टूटने पर परिवार के साथ पूरी तरह खड़े नजर आए वही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक सदस्य को भले ही मन मे गमगीन माहौल के बाद भी शपथ ग्रहण करा कर अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन भी किया ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!