कोरबा@M4S: शिवकला कंवर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुंदन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने जिले को शासन से प्राप्त 15वें वित्त की राशि विकास कार्य हेतु ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायतों को जारी करने की जानकारी दी।कोरबा ज़िले को कुल 30 करोड़ 45 लाख 84 हज़ार रु 15वें वित्त के अनुदान के रूप में प्राप्त हुए जिसमे 01 करोड़ 52 लाख 30 हज़ार ज़िला पंचायत को प्राप्त हुए हैं । ज़िले के ग्रामीण इलाक़ों में विकास हेतु ज़िला पंचायत प्रतिनिधियों के बीच समावेशी कार्य योजना बनाने पर सहमति बनी ।
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से की गई, जिसमें कोविड-19 के नियमों एवं शासन के गाईड लाईन का पालन किया गया। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा, विद्युत, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं कृषि विभाग एवं वन विभाग में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभाग प्रमुखों द्वारा योजनाओं में चल रहे गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिस पर उपस्थित सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए इन कार्यों को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ता से संचालन एवं निर्धारित समय में लक्ष्यों को पूर्ण कराने में यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शासन से प्राप्त 15वें वित्त की राशि सभी ग्राम पंचायतों को कुल 27 करोड़ 41 लाख 24 हजार एवं पांचों जनपद पंचायत को कुल 1 करोड़ 52 लाख 30 हजार रूपये जारी किये जाने की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 15वें वित्त की राशि का उपयोग ग्राम पंचायत डेव्पलमेंट प्लान में उल्लेखित कार्याें पर ही व्यय किये जावेंगे। वर्तमान में ग्राम पंचायत डेव्पलमेंट प्लान तैयार किये जा रहे है, यदि संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इसमें कोई कार्य जुड़वाना चाहते हो तो नियमानुसार ग्राम पंचायत डेव्पलमेंट प्लान में संलग्न करवा सकते है।
बैठक सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सपन्न हुई। बैठक में मान. श्रीमती शिवकला कंवर, अध्यक्ष जिला पंचायत, के अलावा जिला पंचायत के मान. सदस्य श्रीमती नीलिमा घृतलहरे, श्रीमती गोदावरी राठौर, श्री प्रेमचंद्र पटेल, श्रीगणराज सिंह, श्रीरामनारायण उरेती, श्री संदीप कंवर उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्री बी. पी. भारद्वाज, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने किया। जिले के सभी जनपदों से अध्यक्ष जनपद पंचायत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विडियों कांफ्रेंस से जुड़े रहे।
“ज़िला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी तथा ज़िले में विकास कार्यक्रमों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए ।COVID-19 के कारण लम्बे समय से सभा नहीं हो पा रही थी अतः दशहरा के पूर्व एक बैठक सम्पन्न कराए जाने की माँग अधिकांश सदस्यों की थी । सभी की मंशा के अनुरूप समीक्षा बिंदुओं पर राय लेकर ज़िला पंचायत सी॰ई॰ओ॰को आग्रह किया गया था जिसके फलस्वरूप 23 अक्टुबर को बैठक का आयोजन किया गया ।नवरात्र होने तथा कुछ सदस्यों की तबियत सही नहीं होने से कुछ सदस्य उपस्थित नहीं हो पाए किंतु बहिष्कार जैसी कोई बात नहीं है ।”
शिवकला कंवर, अध्यक्ष ज़िला पंचायत
“परिवार में COVID पॉज़िटिवV आने की वजह से सामान्य सभा की बैठक में शामिल नहीं हो पायी थी । विरोध अथवा बहिष्कार जैसी कोई बात नहीं है ।”
श्रीमती उर्मिला मरकाम,सदस्य ज़िला पंचायत