पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रदांजलि

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के शहादत को याद करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों व आमजनों ने शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों को सम्मान स्वरूप शाल व श्रीफल भेंट किया गया। देश की सुरक्षा में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की शहादत को याद करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है जहां शहीद जवानों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया जाता है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर,, पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर, कोरबा डी एफ ओ, जिला पंचयत सी ओ , आयुक्त अशोक शर्मा , एसपी अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर , सीएसपी द्वय सहित थाना प्रभारियों व आमजनों ने अमर जवान स्मृति में फूल चक्र अर्पित कगर निगम आयुक्पर शहीदों को नमन किया। इस दौरान शहीद पुलिस जवानों के परिजनों ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में 264 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को शहादत दी है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!