CORONA VACCINE: डब्ल्यूएचओ को 2021 की शुरुआत तक वैक्सीन की उम्मीद

- Advertisement -

जिनेवाड(एजेंसी):ब्ल्यूएचओ ने सोमवार को उम्मीद जताई कि इस साल के अंत तक या 2021 की शुरुआत तक एक वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) की शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि हमारे पास वैश्विक स्तर पर वैक्सीन के लिए 40 दावेदार हैं। इनमें से 10 तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल पर हैं।

स्वामीनाथन ने कहा कि हमें जल्द ही इनके प्रभाव और सुरक्षा दोनों के बारे में पता चलेगा। हमारा अनुमान है कि दिसंबर, 2020 से 2021 के शुरुआती भाग तक वैक्सीन आ जाएगी। कई देश दर्जनों टीकों पर काम कर रहे हैं लेकिन, अभी तक डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित तीसरे चरण के परीक्षणों में से कोई भी पास नहीं हुआ है।

इस वर्ष के अंत तक कई टीके पंजीकृत होने की उम्मीद है। दिसंबर, 2020 तक पंजीयन के लिए परीक्षण का पर्याप्त डाटा उपलब्ध हो जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!