राशिफल 11OCT2020: वृषभ राशिवाले करेंगे रोजी-रोजगार में तरक्‍की और कन्‍या राशि का रुका धन वापस मिलेगा, जानें अन्य राशियों के बारे में

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में चल रहे हैं। चंद्रमा स्‍वग्रही होकर कर्क राशि में चल रहे हैं। सिंह राशि में शुक्र हैं। कन्‍या में सूर्य हैं। तुला में बुध हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। धनु राशि में गुरु हैं। शनि मकर राशि में हैं। वक्री गति से मंगल मीन राशि में चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति अच्‍छी है। चंद्रमा की स्थिति भी बड़ी अच्‍छी हो गई है। सूर्य भी अच्‍छी स्थिति में हैं। कुल मिलाकर पहले से काफी बेहतर स्थिति है ग्रहों की।

राशिफल-
मेष-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। घर में कलहकारी स्थिति बन सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-आपका पराक्रम आपको आगे बढ़ाएगा।रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से हर दिन आप आगे बढ़ रहे हैं। ताम्र पात्र दान करें।
मिथुन-वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा,प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। धन का आवक बना रहेगा। अभी थोड़ा निवेश से बचें। भगवान शिव की अराधना करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। थोड़ी बेहतर स्थि‍ति में हैं लेकिन अभी भी प्रेम और व्‍यापार पर बहुत विश्‍वास नहीं किया जा सकता। मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। बचकर पार करें। शुभता थोड़ी बढ़ गई है। पहले से अच्‍छा समय कहा जाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह-चिंताकारी स्थिति बनेगी। मन थोड़ा परेशान होगा। प्रेम,व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब कुछ ठीक रहेगा इसलिए आपको थोड़ा आत्‍मबल बना रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-रुका धन वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम सुधर गया है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चलने लगे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति ठीक चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलने लगा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो चुकी हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

मकर-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। पति-पत्‍नी का साथ होगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। कुल मिलाकर एक सुंदर सा समय है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप लगातार आगे बढ़ रहे हैं। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मीन-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!