ग्रीन जोन बढ़ाने एबीवीटीपीएस में लगाए जा रहे हैं 10 हजार फलदार पौधे

- Advertisement -

जांजगीर@M4S:अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा
में ग्रीन जोन बढ़ाने के लिए वन विकास निगम की औद्योगिक वृक्षारोपण मंडल कोरबा व विद्युत गृह के संयुक्त प्रयासों से फलदार पौधे बादाम, आम, आंवला और जामुन लगाए जा रहे हैं। यहां 10 हजार फलदार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। सोमवार को आवासीय परिसर में इरेक्टर हाॅस्टल के सामने प्रभारी मुख्य अभियंता सुनील विश्वास एवं वन विकास निगम कोरबा मंडल की डिप्टी डिविजनल मैनेजर सुश्री मोनिका एक्का द्वारा पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए
अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीएल देवांगन, राजाबाबू कोसरे, रजनीश जांगड़े, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी और अधीक्षण अभियंता केसी अग्रवाल द्वारा भी अपने हाथों से पौधे रोपे गए। सिविल विभाग वृत्त-एक की अगुवाई में यह पौधरोपण किया गया। वन विकास निगम कोरबा मंडल इन फलदार पौधों की देखभाल पांच वर्षों तक करता रहेगा ताकि इनकी बढ़वार अच्छी तरह से हो सके। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता रामजी सिंह, जीपी राय, कार्यपालन अभियंता एस. ओझा, केवीआर गिरीश, आरके नायक, सहायक प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) संजय झा, उपनिरीक्षक (सुुरक्षा) बलराम वस्त्रकार द्वारा पौधरोपण किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!