वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस को फिर से उसकी शान लौटाने के लिए यहां से सांसद बना। उन्होंने कहा कि मैं पीएम और सांसद के साथ साथ भाजपा का एक कार्यकर्ता भी हूं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि काशी की जनता की सेवा करके मैं धन्य हो गया।वाराणसी के टाउनहाल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में चुनाव आयोग ने मुझे सभा नहीं करने दी इसकी कसक मुझे आज भी है लेकिन काशी के लोगों ने मुझे प्यार दिया और भारी बहुमत से मुझे विजयी बनाया.पीएम मोदी ने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे यहां बार-बार खींचकर ले आता है। काशी अपने आप में मानव जाति के लिए एक संदेश है, मानवता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि यहां से अनेक महापुरुषों के नाम जुड़े हैं, अनेक गाथाएं जुड़ी हैं, हमें इसका कायाकल्प करना है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा शहर जहां विरासत भी हो वाईफाई भी हो, संस्कृति भी हो और सफाई भी हो। गंगा मां की तरह ये काशी बहती रहे, कभी स्थिर न हो यही मेरी चाहत है। उन्होंने आगे कहा कि अटल जी के जाने के बाद रिंग रोड का काम रुका था, लेकिन हमने उसे चालू करवा दिया। एयरपोर्ट से आने वाली सड़क अब सही हो गई है, ये काम सबको दिखता है, लेकिन अखिलेश जी को नहीं दिखता है।