पटना(एजेंसी):प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि बताएं 15 साल के राजद शासन में कितने लोगों को नौकरी दी गयी। आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अब दिन में ही सपना देखने लगे हैं। सरकार बनेगी तब न नौकरी देंगे? दिवास्वप्न में आदमी इसी तरह की बहकी बातें करता है । नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति ही थी कि 15 साल के जंगलराज को उखाड़ फेंका।
संजय सिंह ने कहा कि राजद शासन में 1990 से 2005 तक लोक सेवा आयोग द्वारा मात्र 19538 पदों पर नियुक्तियां हुईं। 15 साल में 146 पुलिस उपाधीक्षक , 1146 सब इंस्पेक्टर की बहाली की गई। 15 परिचारी और 7354 सिपाही की बहाली हुई। 1990 से 2005 तक मात्र 35499 शिक्षकों का नियोजन हुआ था। लेकिन नीतीश सरकार द्वारा 15 साल में 153100 लोगों को सरकारी सेवक की स्थाई नौकरी दी गई है, जिसमें पुरुष 95150 और 36785 महिलाएं शामिल हैं।
जदयू प्रवक्ता ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग में 16557 नौकरियां दी गई हैं, जिसमें 4881 प्रक्रियाधीन हैं। कर्मचारी चयन आयोग में कुल 64436 लोगों को नौकरियां दी गई हैं, जिसमे 17810 प्रक्रियाधीन हैं। तकनीकी सेवा आयोग में 21946 लोगो नौकरी दी गई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में 1209 पुरुष और 753 महिलाओं को नौकरी दी गई। केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती में 35342 पुरुष और 13937 महिलाओं को नौकरी दी गई है। अभी 49289 प्रक्रियाधीन हैं । 21166 लोगों को अन्य विभाग और सेवाओ में नौकरी दी गई है। कुल मिलाकर 153100 लोगों को नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 61491 प्रक्रियाधीन है।