विश्व पर्यटन दिवस: राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्र प्रतियोगिता 2020

- Advertisement -

रायपुर@M4S:राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता पर्यटन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कराया जा रहा है । प्रतियोगिता कक्षा छठवीं से बारहवीं (6-12)तक के छात्र-छात्राओं के लिए है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यालयीन छात्र-छात्राएं अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रदर्शित कर सकते हैं। यह आपकी रचनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने का एक खुला मंच है।
यह प्रतियोगिता एक मुफ्त ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता है । जो 24 *7 दिन खुली है ।
कलाकृति का आकार – A-3 पेपर या कैनवास पर(30*42सेण्टीमीटर) निर्धारित है।
माध्यम- प्रतिभागी अपनी कलाकृति बनाने के लिए किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं ।ड्राइंग पेपर अथवा कैनवास पर भी पेंटिंग मान्य होगा। सबमिशन ऑनलाइन है । अतः अपनी मूल कलाकृति हमें न भेजें । जब तक हम इसके लिए न कहें । जो चित्र आपने बनाया है, उसे अच्छी क्वालिटी के कैमरे से या स्कैन कर भेज सकते हैं। चित्र के एक भाग में प्रतिभागी अपना नाम, माता-पिता का नाम, विद्यालय का नाम, जन्मतिथि, पत्राचार का पता, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल पता अवश्य डालें।
प्रतियोगिता का विषय” देखो अपना छत्तीसगढ़” है ।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ ही साथ दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
आप अपनी प्रविष्टि दिनाँक 27/9/2020 तक ईमेल के माध्यम से हमें भेज सकते हैं । हमारा ईमेल पता नीचे हैं।
ईमेल पता -1/- [email protected]
2/- [email protected]

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!