कोरबा@M4S:हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब तिलक भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के ऐहतियात के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब संरक्षक कमलेश यादव ने की। हिन्दी पत्रकारिता विषय पर आयोजित परिचर्चा में मुख्य वक्ता माणिक विश्वकर्मा द्वारा सामाजिक मूल्यों पर आधारित व प्रमाणिक पत्रकारिता पर जोर दिया गया। हिन्दी पत्रकारिता का इतिहास काफी पुराना है। हिन्दी भाषा को विश्व स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने की जरूरत बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने कहा कि शासकीय स्तर पर हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है। हिन्दी मुझे आती है इसका मुझे अभिमान है, अंग्रेजी मुझे नहीं आती इस पर मुझे गर्व है। हम सबको मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए। मातृभाषा को बोलने में संकोच नहीं करना चाहिए। परिचर्चा में मंच संचालन मो. सादिक शेख ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद सहित पत्रकारों में अब्दुल असलम, अरविंद पाण्डेय, नीलम पडवार, दादू मनहर, शत्रुघन साहू, जितेन्द्र हथटेल, दीपक गुप्ता, उमेश मकवाना, वासुदेव यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
परिचर्चा: हिन्दी को मिली विश्व स्तर पर पहचान : विश्वकर्मा
- Advertisement -