सांसद एवं संसदीय सचिव ने की एनटीपीसी कोरबा सीएसआर कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा
कोरबा@M4S:मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा हमेशा से ही आसपास के क्षेत्र में बच्चों, महिलाओं एवं जरूरतमन्द लोगों के लिए अपनी सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत उन्हें सक्षम बनाने का प्रयास करते आयी है। समिति द्वारा विचार-विमर्श के बाद एक मत होकर जरूरतमन्द लोगों को ऐसे साधन उपलब्ध कराने में सहमति बनी जिससे उन्हें जीविकोपार्जन में सहायता मिले साथ ही साथ समाज में प्रदूषण रहित आवागमन के साधनों के उपयोग के लिए जागरूकता भी बढ़े। इस कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए जरूरतमन्द लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें ई-रिक्शा प्रदान की जाए जिसके इस्तेमाल से वे अपनी जीविका उपार्जन कर सके। प्रदूषण रहित आवागमन के साधनों के उपयोग के प्रति लोगों के जागरूक करने के लिए जन प्रतिनिधियों के माध्यम से ई-रिक्शा वितरण किए जाने की सहमति बनी। ०४ अक्टूबर २०१६ को नवरात्रि के अवसर पर कोरबा के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, कटघोरा विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री लखनलाल देवांगन के करकमलों द्वारा छ: लोगों को ई-रिक्शा वितरित किया गया। साथ ही साथ मौसमी बीमारी एवं मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए शासकीय विद्यालय जमनीपाली के ५०० विद्यार्थियों को मच्छरदानी भी वितरित किए गए।
उपस्थित जनसमान्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समूह को संबोधित करते हुये माननीय संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने मैत्री महिला समिति की खुलकर सराहना की एवं एनटीपीसी कोरबा के द्वारा किए जा रहे सीएसआर कार्यों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में श्रेष्ठ बताया। एनटीपीसी कोरबा के सीएसआर कार्यों को सांसद महोदय द्वारा विद्यार्थियों को मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। उन्होने ई-रिक्शा वितरण को अग्रणी कदम बताया। अपने उद्बोधन में एनटीपीसी कोरबा द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में किया जा रहे कार्य एवं मड़वा रानी में बन रहे सामुदायिक भवन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पंद्रह अगस्त के अवसर पर भी अन्य लाभार्थियों को समूह महाप्रबंधक प्रकाश तिवारी की उपस्थिती में पाँच ई-रिक्शा वितरित किए गए थे। समूह महाप्रबंधक श्री तिवारी ने जन प्रतिनिधियों को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की अध्यक्षा सीमा तिवारी द्वारा की गई, उन्होने अपने उद्बोधन में आगामी कार्ययोजना विशेषकर जल संरक्षण (वॉटर हार्वेस्टिंग) के लिए जन प्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव एवं सहयोग देने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मैत्री महिला समिति की उपाध्यक्षा जनकल्याण श्रीमती केया बोस, महासचिव श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, सहसचिव सोमा सेनगुप्ता, सचिव(जन कल्याण कार्य) किरण केशकर, सहसचिव (जन कल्याण कार्य) राधा बंसल, कोषाध्यक्षा श्रीमती संजु गुप्ता, शशि राठौर, विनीता सूबेदार, श्वेता कुमुद, मीनाक्षी वर्मा, ज्योत्सना सिन्हा एवं अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण श्री दीपांकर बोस, महाप्रबंधक अनुरक्षण श्री तिवारी, महाप्रबंधक तकनीकी सेवा श्री दक्षिणामूर्ति एवं महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन बी.गोस्वामी, के साथ विभिन्न यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मैत्री महिला समिति की सार्थक पहल: ई-रिक्शा एवं मच्छरदानी वितरण
- Advertisement -