कोरबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा शराब सहित शराब तस्कर गिरफ्तार,,,

- Advertisement -


कोरबा@M4S: उरगा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब तस्कर को स्कार्पियो वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में दिनांक 06 सितम्बर को मुखबीर सूचना पर उरगा पुलिस के टीम के द्वारा आरोपी राजपुरी गग्बुड़गहन थाना बलौदा जिला जांजगीर हा.मु. कोथारी नाका नवलपुर द्वारा मध्यप्रदेश तथा अन्य जगहों से शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी राजपुरी को एक स्कार्पियो सीजी 12 एएल 5541 मे लदे 08 पेटी में भरे तथा एक बोरी प्लास्टिक वाला तथा एक थैला प्लास्टिक वाला में भरे कुल 10 पेटी करीबन से अधिक (कुल जुमला 511 नग पाव ) वाली कांच की शीशी में भरी हुई विदेशी मदिरा गोवा कुल कीमती 61320/-रू को कोथारी नाका नवलपुर के पास से अवैध शराब को डम्प करने के पूर्व ही आरोपी राजपुरी गोस्वामी को धर दबोचा गया एवं उसके कब्जे से कुल 511 पाव प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ कुल 91 लीटर 980 एमएल शराब को जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया। मामला में आरोपी के विरूद्ध मौके पर ही 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर माननीन न्यायालय भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में उनि प्रहलाद राठौर, सउनि राकेश गुप्ता, प्र.आर.उदय सिंह आर. हितेश राव, प्रेमचंद साहू सैनिक शांतनु राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही। शराब संबंधी उक्त कार्यवाही भविष्य में भी थाना उरगा से लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!