हाथियों का आतंक जारी,फिर फसल बर्बाद

- Advertisement -
 मशाल जलाकर कर रहे रतजगा
कोरबा@M4S: करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक बरपा हुआ है। क्षेत्र के कई ग्रामीणों की फसल को हाथी नुकसान पहुंचा चुके हैं। हाथियों ने क्षेत्र में लगभग 30 एकड़ धान की फसल को रौंद दिया है।
अभी भी हाथियों का दल बड़मार एवं आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में हाथियों का डर बना हुआ है। हाथियों को ढोल मंजीरा बजाकर खदेडऩे का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण दिन-रात मशाल जलाकर रतजगा करने को मजबूर है। पिछले एक पखवाड़े से हाथी करतला वन परिक्षेत्र के अलग-अलग जंगली क्षेत्रों में विचरण कर रहे है। vlcsnap-2016-10-03-08h22m16s241कई एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद भी हाथी करतला क्षेत्र के जंगलों में जमे हुए है। जंगल हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा है। हाथियों का डर ग्रामीणों पर इस कदर है कि वे अपने खेतों की ओर जाने में भी कतराने लगे है। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि हाथियों का दल बड़मार जंगल में दो दलों में विचरण कर रहा है। बड़मार के अलावा नवापारा में भी हाथियों की धमक है। वन विभाग हाथियों के झुंड पर निगाह बनाए हुए है। लेकिन रात के समय ग्रामीणों को हाथियों के भय के कारण नींद नहीं आ रही है। पूरी रात वे मशाल की रौशनी में जागकर गुजार रहे हैं। वहीं गांव में ढोल, मंजीरा बजाकर हाथियों से बचने के जतन किए जा रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!