कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने नायब तहसीलदार जवाहर सिंह मार्के की शहादत पर दी भावभीनी श्रधांजली क़ोरोना वारियर नायब तहसीलदार की असमय मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने तहसील कसडोल के नायब तहसीलदार जवाहर सिह मार्के की क़ोरोना संक्रमण के कारण हुई असमय मौत पर गहरी श्रधांजली व्यक्त की है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कोसमा एवं जिला कोरबा में पदस्थ सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने स्वर्गीय श्री मार्के को क़ोरोना योद्धा बताते हुए उनकी शहादत को सभी अधिकारियों की तरफ़ से क़ोरोना से जंग में प्रेरणादायक बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रधांजली अर्पित की है। कनिष्ठ सेवा संघ ने दुःख की इस घड़ी में स्वर्गीय मारके के परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना भी की है। कोविड-19 संक्रमण के कारण 4 सितम्बर को दोपहर कसडोल के नायब तहसीलदार श्री मार्के का आकस्मिक निधन हो गया है। उन्होने कोविड अस्पताल बलौदाबाज़ार मे अंतिम सांस ली। वे अत्यंत ही कर्मठ एवं उर्जावान अधिकारी थे। उन्होने 02 सितम्बर तक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया था। श्री मार्के कोरबा जिले में पूर्व में राजस्व निरीक्षक के पद पर सेवारत थे और लगभग चार माह पूर्व नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत होकर बलौदाबाजार जिले के कसडोल तहसील में पदस्थ हुए थे। कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने जवाहर की कोरोना से असमय मृत्यु को अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके जनहित के कामों और कर्तव्यनिष्ठ सेवा के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!