कोरबा@M4S:दिनांक 02-09-2020 को घटना समय शाम 10:30 बजे मृतिका अपने घर से भाजी तोडऩे एवं प्लास्टिक कचड़ा बिनने अपनी सौतन मन्टोरा बाई एवं पड़ोसी बसंती के साथ एनटीपीसी गेट नंबर 02 प्लांट रोड टांगामार स्कूल के पीछे नीलगिरी प्लांट में कचड़े से प्लास्टिक बिन रहे थे, तभी 12-12:30 बजे लगभग फेकू निवासी दर्री बस्ती आकर जानकी बाई के पास बैठा, बातचीत कर रहे थे तभी मन्टोरा बाई पड़ोसी बसंती नहर की ओर भाजी तोडऩे चली गई उसी बीच कालिया उर्फ कृष्णा हीरा, संतोष देशी शराब दो पौवा लाकर मृतिका जानकी बाई एवं फेंकू बैठा था, वहां पर कालिया उर्फ कृष्णा हीरा, संतोष, फेंकू एनटीपीसी गेट की ओर चले गए। घटनास्थल पर मृतिका जानकारी बाई प्लास्टिक कचड़ा बीन रही थी, फेंकू राम भी अपना घर आ गया। उसी बीच समीर एनटीपीसी गेट से वापस अकेले मृतिका जानकी बाई के पास आकर शारीरिक संबंध बनाने मांग करने लगा तो मृतिका जानकारी बाई द्वारा मना करने पर आरोपी समीर हिन्डोरे के द्वारा वहां रखे सीमेंट का पिल्हर से मृतिका जानकी बाई के सिर में हत्या करने के नियत से लगातार सिर में ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिया। बाद में मृतिका को अपने कंधे में उठाकर नीलगिरी जंगल के अंदर नग्न हालत में छिपा दिया। घटना के बाद अकेले घर आकर खून से लगे कपड़े को खोलकर घर में छिपा दिया। घटना में आरोपी के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी समीर कुमार हिन्डोरे पिता खिलदास हिन्डोरे उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।