- Advertisement -
भोपाल@M4S: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सीहोर जिले के शाहगंज पहुंचे जहां उन्होंने प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती,हाई स्कूल और शासकीय शाहगंज कालेज पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम सोमलवाड़ा, बमोरी, देहरी सहित अन्य ग्रामो के लोगों से मुलाकात की एवं उनके दु:ख-दर्द को सुना। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वासन दिया कि वह चिंता नहीं करें, प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
श्री चौहान ने कहा कि हमें एक बात का संतोष है कि इस बाढ़ के तांडव में किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं हुई है। दूसरे कष्टों की चिंता न करें किसी को भी परेशान होने की जरुरत नहीं है, प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है।