कोरबा में दो महिलाओं सहित 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

- Advertisement -

कोरबा@M4S: गुरुवार को कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले दर्ज हुए हैं। अकेले 7 प्रकरण ग्राम कुदमुरा में सामने आए हैं जहां एक परिवार के 3, एक अन्य परिवार के 2 सदस्य सहित कुल 7 सदस्य संक्रमित हुए हैं। इसी तरह आरपी नगर कालोनी में 2 महिला भी संक्रमित पाई गई है। बालको के 4 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं जिनमें बालको गेस्ट हाउस का भी 1 कर्मचारी शामिल है। एनटीपीसी के कृष्णा विहार कालोनी से भी 1 पॉजिटिव केस दर्ज हुआ है। इस तरह 12 पुरुष व 2 महिलाएं संक्रमित हुए हैं। इन सभी की कोरोना जांच जिला अस्पताल एवं कोरबा स्थित लैब में कराई गई थी। चिन्हित सभी संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल लाए जाने की तैयारी की जा रही है एवं इनकी संपर्क हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है ताकि संबंधितों का भी ऐहतियातन टेस्ट कराया जा सके।

बालको का एजीएम सहित 7 कर्मचारी मिले पॉजीटिव, 17 कर्मियों की कराई गई थी जांच

कोरबा । काफी तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही तमाम कवायदों के मध्य उद्योगों के प्रबंधन भी अपने कर्मचारियों के प्रति सजगता दिखा रहे हैं। इस कड़ी में विगत दिनों बालको के 17 कर्मचारियों की रैंडम जांच प्रबंधन के द्वारा स्वास्थ्य महकमे की मदद से कराई गई थी। इनके सैम्पल एकत्र कर परीक्षण के लिए भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इनमें 7 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, जिनमें एजीएम स्तर का एक अधिकारी भी शामिल है। उक्त एजीएम सहित पॉजीटिव आए सभी 7 कर्मचारियों को बालको के विभागीय अस्पताल के निकट बनाए गए कोविड हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। इनके परिजनों को होम क्वारेंटाइन करने के साथ ही इनके भी सैम्पल परीक्षण हेतु भेजे जा रहे हैं। प्रबंधन द्वारा अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है जिसकी रिपोर्ट रायपुर स्थित लैब से प्राप्त होना शेष है। प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि दूसरी रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी विधिवत सूचना जिला प्रशासन को दी जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!