कोरबा@M4S: कलेक्टर किरण कौशल ने आज दोपहर बरसते पानी में राताखार-गेरवाघाट सड़क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कल ही कलेक्टर ने जिले में नई सड़कें बनाने और खराब सड़कों की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी और काम में तेजी लाकर हर दिन किए गए काम की फोटो और जानकारी व्हाॅट्सएप्प पर भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज कौशल एडीएम संजय अग्रवाल के साथ राताखार चैक से गेरवाघाट होकर दर्री निकलने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंची। तेज बारिश के बीच हाथों में छाता लेकर उन्होने बन रही सड़क पर काम की गुणवत्ता परखी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हसदेव नदी की तरफ के सड़क के किनारे पर पिचिंग का काम शुरू होने में देरी पर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि बरसात के कारण पिचिंग का काम शुरू नहीं हुआ है। बरसात खत्म होते ही पिचिंग का काम तेजी से किया जाएगा। कलेक्टर ने इस दौरान सड़क पर डाले जा रहे मैटल की गुणवत्ता भी जांची। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों से काम शुरू होने से लेकर अब तक हुुई प्रगति की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने निर्माणाधीन सड़क पर आम दिनों में दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहनों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा संबंधी साइन बोर्ड और मार्कर आदि भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होने सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने को कहा और प्रतिदिन हुए कामों की प्रगति तथा फोटो आदि व्हाॅट्सएप्प पर भेजने के निर्देश दिए।
बरसते पानी में कलेक्टर ने राताखार-गेरवाघाट सड़क के काम का किया निरीक्षण पिचिंग का काम शुरू होने में देरी पर जताई नाराज़गी* *कल ही अधिकारियों की बैठक में सड़क बनाने और मरम्मत के काम तेज करने दिए थे निर्देश
- Advertisement -