कोरबा@M4S:प्राइम टाइम इंडिया के द्वारा आयोजित 9वीं ग्लोबल एजुकेशन एक्सेलेंस अवार्ड 2020 में जनवरी माह में कमलेश देवांगन को नामित किया था जिसमे भारतवर्ष एवं ग्लोबली बहुत से शारीरिक शिक्षकों के मध्य सोशल मीडिया के माध्यम से सर्वे आयोजित किया गया था जिसके माध्यम से उम्दा एवं समस्त जानकारी प्राप्त की गई । तथा मार्च माह में सर्वे एवं एचीवमेंट के अनुसार निर्णय लेते हुए कमलेश देवांगन का नाम अंतिम सूची में प्रावीण्य स्थान दिया गया।
इसी तारतम्य में 9वीं ग्लोबल एजुकेशन एक्सेलेंस अवार्ड 2020, प्राइम टाइम के द्वारा 28 मार्च 2020 को अवार्डी सेरेमनी मुम्बई स्थित, नोवोटेल होटल जुहू बीच मे आयोजित किया गया था परंतु कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण महाराष्ट्र सरकार के द्वारा आदेशित करने के कारण सेरेमनी स्थगित करना पड़ा तथा आज पर्यन्त स्थिति में सुधार न होने के कारण सर्टिफिकेट को ऑनलाइन ही चयनित व्यक्तियों तक पहुंचाया गया है।
कमलेश देवांगन ने बताया कि 9वीं ग्लोबल एजुकेशन एक्सेलेंस अवार्ड 2020, कैरेगरी- मोस्ट प्रॉमिसिंग पोस्ट ग्रेजुएशन टीचर अवार्ड (शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा) में उनका चयन सर्वे, व्यक्तिगत एचीवमेंट और वोटिंग के माध्यम से किया गया है। सेरेमनी का आयोजन 28 मार्च 2020 को नोवोटेल होटल जुहू बीच, मुम्बई महाराष्ट में होना था जिसके मुख्य अतिथि बॉलीवुड नायिका मुग़धा गोडसे एवं इंडियन क्रिकेटर श्री संदीप पाटिल के माध्यम से पुरस्कृत किया जाना था। जो कि सी.एन.एन न्यूज, इंडिया टुडे टेलीविजन, डी.डी. इंडिया, दिल्ली आज तक, न्यूज 1 इंडिया, न्यूज18 इंडिया एवं आज तक इंटरनेशनल में प्रसारित होना था परन्तु कोरोना प्रकोप के कारण सेरेमनी स्थगित करनी पड़ी और आज वह सर्टिफिकेट मेल के माध्यम से प्राप्त हुआ है।
कमलेश देवांगन को 9वीं ग्लोबल एजुकेशन एक्सेलेंस अवार्ड 2020
- Advertisement -