आखिर क्यों दो बहनो में हुआ विवाद फिर क्या हुआ……

- Advertisement -

रिपोर्ट:मनहरण साहू 
कोरबा@M4S:कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र  में एक सगी बहन ने अपनी  ही छोटी बहन की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है,  घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के  मल्दा गांव में मामूली बात पर बड़ी  बहन ने अपनी ही छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया, हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बीती रात की है, वारदात के दौरान घर पर दोनो बहने ही मौजूद थी,मृतका छठी कक्षा की छात्रा थी जबकि कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाली बड़ी बहन कक्षा 10वीं की छात्रा है.पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल लिया है,कटघोरा पुलिस ने बहन को हिरासत में ले लिया है. उससे  पूछताछ की जा रही है,हालांकि इस मामले में कई कई सवाल उठा रहे है, ग्रामीणों से हुई बातचीत में कई दूसरे तथ्य भी सामने आ रहे है जिन पर पुलिस बारीकी से तफ्तीश कर रही है,इस  बारे में बताया गया कि मल्दा के रहने वाले जगनदास महंत की तीन बेटी और एक बेटा है, बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है,दो और  बेटी और एक बेटा साथ ही रहते है,कल तीज के मौके पर जगनदास अपनी पत्नी के साथ ससुराल पुटुवा गांव गया हुआ था., आज सुबह जब वह लौटा तो जानकारी मिली कि उसकी छोटी बेटी की मौत हो चुकी है,उसकी हत्या बड़ी बेटी ने ही कर दी थी, बहन ने बताया कि मोबाइल में गेम खेलने पर उनके बीच विवाद हुआ था,तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी के पाशा से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई,हत्या  सूचना ग्राम कोटवार और मृतका के एक संबंधी  ने कटघोरा पुलिस को दी, मौके का मुआयना करने के बाद मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है,पी एम के लिए अस्पताल भेज दिया, वही बड़ी बहन को भी हिरासत में ले लिया गया है, दूसरी तरफ इस हत्या के पीछे कथित तौर पर किसी और शख्स के शामिल होने की बात दबी जुबान कही जा रही है, दावा किया जा रहा है कि संभवता  देर रात कोई युवक बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा हुआ था, ग्रामीण इस बात की तस्दीक घर के सामने एक बाइक के निशान और वहां पड़े फेस मास्क से कर रहे है, मामले में प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है हालांकि पुलिस ने इन तथ्यों पर जांच के बाद खुलासे की बात कही है,फिलहाल मामला साफतौर पर हत्या का है,खुद बहन ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, महज मोबाइल पर गेम खेलने के विवाद पर हत्या की बात भी किसी के गले नही उतर रही है,कटघोरा पुलिस पी एफ रिपोर्ट और पूरी  जांच के बाद पूरे मामला का खुलासा होंने की बात कह रही है।   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!