अब नेटवर्क की चिंता नहीं, एप्प से ऑफलाइन भी होगी पढ़ाई ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ एन्ड्राॅइड एप्प तैयार, गुगल प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड एप्प के माध्यम से डाउनलोड किए गए वीडियो और पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट ऑफलाइन देखे जा सकेंगे

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में विद्यार्थियों की पढ़ाई लगातार जारी रखने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत् है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बच्चों को घर बैठे मोबाईल फोन से पढ़ाने के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ऑफलाइन संचालित इस इन्टरनेट आधारित कार्यक्रम में शिक्षक विद्यार्थियों से मोबाईल फोन पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जैसी व्यवस्था से जुड़कर उन्हें लगातार पढ़ा रहे हैं, परंतु परेशानी ऐसे गांवो और दूरस्थ जगहों पर थी जहां मोबाईल नेटवर्क नहीं है। ऐसी दूरदराज की जगहों पर बच्चों की पढ़ाई इस कोरोना काल में खासी प्रभावित होने की आशंका थी। राज्य सरकार ने इसका भी समाधान कर लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शिक्षा विभाग एवं एनआईसी ने मिलकर एक एण्ड्राॅइड एप्प तैयार कर लिया है। इस एप्प के माध्यम से विद्यार्थी इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित जरूरी कन्टेंट डाउनलोड कर सकेंगे। जब इंटरनेट उपलब्ध ना हो तो, इन डाउनलोड किए गए वीडियो तथा अन्य कन्टेंट को ऑफलाइन उपयोग करके वे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बताया कि ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के लगभग एक लाख 30 हजार विद्यार्थियों को आॅनलाइन और आॅफलाइन तरीके से एप्प के माध्यम से पढ़ाई का लाभ मिलेगा। इस एप को गुगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक https://play-google-com/store/apps/details\id¾in-cgschools-learningapp से डाउनलोड किया जा सकता है। जिले के कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी एप्प के माध्यम से पढ़ाई का लाभ लेंगे। उन्होने बताया कि ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम में जिले के पांच हजार 616 शिक्षक विद्यार्थियों को आॅनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए जुड़े हुए हैं। अब ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ एप्प के माध्यम से दूरस्थ अंचलो में निवास करने वाले बच्चों को भी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती थी, वहां पर विद्यार्थी ऑफ लाइन तरीके से अध्ययन सामग्री को पढ़ सकेंगे। ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ एप्प में एक बार आॅनलाइन होकर अध्ययन सामग्री को डाउनलोड करने के बाद उसे बिना नेटवर्क के भी पढ़ा जा सकेगा।
कोरोना महामारी के दौर में ऑनलाईन शिक्षा को आसान बनाने के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुवार‘ कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और एनआईसी ने मिलकर एन्ड्राॅइड एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट डाउनलोड कर सकेंगे और डाउनलोड किए गए वीडियो और अन्य कन्टेंट जब इंटरनेट उपलब्ध नहीं हो, तब भी ऑफलाईन देखे जा सकेंगे। यह एप दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई के लिए ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लॉकडाउन के दौरान माह अप्रैल में पढ़ई तुंहर दुआर की वेबसाइट लॉन्च किया गया था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!