पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नवनियुक्त एमडी हर्ष गौतम ने किया पदभार ग्रहण छत्तीसगढ़ को विद्युत के मामले में अग्रणी बनाये रखना प्राथमिकता : हर्ष गौतम

- Advertisement -


रायपुर@M4S: छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं डायरेक्टर के पद पर श्री हर्ष गौतम की नियुक्ति की गई है, तदानुसार उन्होंने आज पदभार ग्रहण किया। विद्युत विषयक कार्यों के करीब 37 वर्ष के दीर्घ अनुभवी श्री गौतम अब तक पाॅवर डिस्टीब्यूशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक (एनर्जी इंफोटेक सेंटर) पद पर सेवारत थे। नव पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्हें पाॅवर कम्पनीज प्रबंधन सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों, श्रमिक संघ-संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
पदभार ग्रहण उपरांत एम.डी. गौतम ने राज्य शासन के प्रति अपनी नियुक्ति के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने जिस आशा-विश्वास के साथ उन्हें प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है उसे बनाये हुये पाॅवर कंपनीज के दायित्वों का निवर्हन निष्ठापूर्वक करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की रीति-नीति के अनुरूप विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के हित में जारी योजनाओं का सफल क्रियान्यवन करने को उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि टीमवर्क के साथ करते हुए छत्तीसगढ़ को विद्युत के मामले में अग्रणी बनाये रखना लक्ष्य होगा।
नवनियुक्त एम.डी. गौतम का जीवन परिचय
पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नवनियुक्त एमडी हर्ष गौतम का जन्म 10 जून 1959 को बसना में हुआ। अपनी माता शैलबाला शर्मा एवं पिता स्व. सत्यव्रत शर्मा से मिले सुसंस्कारों से जीवनयात्रा में आगे बढ़ते रहे है। बी.ई. (इलेक्ट्रीकल) की उपाधि गर्वनमेन्ट इंजीनिरिंग कालेज रायपुर से प्राप्त करने के उपरांत वर्ष 1983 में बसना में सहायक अभियंता के पद से सेवायात्रा आरंभ कर पाॅवर कंपनी में कार्यपालक निदेशक के शीर्ष पद पर पदस्थ हुये। आपकी कार्यदक्षता एवं तकनीकी योग्यता का मूल्यांकन करते हुये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आपको प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई। अपनी सेवायात्रा में आपने छत्तीसगढ़ की विद्युत अधोसरंचना को उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। तकनीकी कार्यों के साथ साथ आपको लेखन में विशेष अभिरूचि है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!