नई दिल्ली।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से गुरुवार को इस बात का ऐलान किया गया कि उनकी सरकार शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान बहुमत साबित करेगी। उनके इस ऐलान के साथ ही उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट ने ट्वीट के जरिए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य की जनता के हितों में काम करने को लेकर दृढ़ संकल्पित है।
आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी, प्रभारी अविनाश पांडे जी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी सहित साथी विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया। राजस्थान की जनता के हित और किए गए वादों के अनुरूप कार्य करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है। pic.twitter.com/BHhfz4Frxt
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 13, 2020
पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा, आज विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें साथी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल जी, प्रभारी अविनाश पांडेय जी और राज्य अध्य गोविंद सिंह डोटासरा जी मौजूद थे। हम राजस्थान की जनता के हितों और किए गए वादों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
करीब एक महीने से अंदरुनी कलह के चलते सरकार बचाने को लेकर जूझ रही गहलोत सरकार के लिए सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों की वापसी ने हौसला बढ़ाकर रख दिया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गुरुवार को गहलोत और पायलट आमने-सामने आए, इस बात को रेखांकित करते हुए कि असंतुष्ट विधायकों की शिकायतों को दूर किया जाएगा और आने वाले अच्छे समय के लिए पुराने विवादों को दफन कर दिया जाएगा।