कोझिकोड विमान हादसा: 30 सदस्यीय एसआईटी करेगी पूरे मामले की जांच, 14 यात्रियों की हालत अब भी गंभीर

- Advertisement -

कोझिकोड(एजेंसी): केरल पुलिस ने निकटवर्ती करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सात अगस्त को एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान दुर्घटना मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है । हादसे में पायलट और सह-पायलट समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मलप्पुरम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी साबू 30 सदस्यीय टीम की अध्यक्षता करेंगे।

पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एक कर्मी के बयान के आधार पर विमानन कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 337, 338 और 304 ए के विभिन्न प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 337 के तहत लापरवाही के किसी कृत्य के कारण व्यक्ति की जान को नुकसान पहुंचाने या किसी की निजी सुरक्षा या जान को खतरे में डालने के मामलों से निपटा जाता है।

किसी की जान को गंभीर रूप से खतरे में डालने या निजी सुरक्षा आदि को नुकसान पहुंचाने वाले मामले में धारा 338 लगाई जाती है, जबकि, धारा 304 ए लापरवाही से मौत के मामले में लगाई जाती है। शुक्रवार (7 अगस्त) की रात दुबई से आ रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14 यात्रियों की हालत गंभीर है । अस्पतालों से 49 यात्रियों को अब तक छुट्टी मिल चुकी है। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार (9 अगस्त) को कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले 16 यात्रियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

14 यात्रियों की हालत अब भी गंभीर
मलप्पुरम के डीएम ने बताया कि हादसे में घायल 149 लोगों में से 14 यात्रियों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने रविवार (9 अगस्त) को बताया कि अब 49 यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि घायल 109 यात्रियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बचाव में जुटे स्थानीय लोग पृथकवास में गए
कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार (7 अगस्त) रात दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के यात्रियों को बचाने के लिए पहुंचे स्थानीय लोग खुद पृथकवास में चले गए हैं। क्योंकि विमान में सवार एक यात्री कोरोना से संक्रमित था। स्थानीय लोगों की इस निस्वार्थ सेवा की विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राहत अभियान में हिस्सा लेने वाले 135 स्थानीय लोग एवं 42 पुलिसकर्मी पृथकवास में चले गए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!