रिपोर्ट:मनहरण साहू
कोरबा@M4S: कोरबा के एस ई सी एल की सिंघाली भूमिगत कोयला खदान के बढ़ाई मार पास फिर हुई भू धसान हुई है, पहले जहां पर भू धसान की हुई थी उससे सौ डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रविवार को फिर भू धसान की घटना हुई खदान क्षेत्र का ऊपरी सतह में एक बड़ा हिस्सा धस गया है, बताया जा रहा है लगभग 5 से 7 मीटर लंबाई चौड़ाई की और गहराई 15 से 20 मीटर के आसपास गहराई में जमीन धस गई बार-बार हो रही इस भू धसान की घटना से ग्रामीणों में एसईसीएल प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश है, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर तहसीलदार,बाकीमोगरा पुलिस और एस ई सी एल के अधिकारी मौके पर पहुंच कर प्रभावित क्षेत्र को सील किया गया,हम आपको बता दे कुछ दिन पहले ही ऐसे ही भू धसान की घटना सामने आई थी,कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर और एस ई सी एल के अधिकारी के बीच विवाद की तस्वीर सामने आई थी,कटघोरा विधायक ने भू धसान की घटना सहित अन्य मांगो को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था जिसमे एस ई सी एल के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी ,प्रभावित ग्रामीण कमेटी के सदस्य होंगे। कॉलेरी मैनेजर राम भुवन वर्मा ने बताया की ऐसी घटना जूलॉजिकल फाल्ट के कारण होता है,जिसकी जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद जानकारी मिलेगी
VIDEO:सिंघाली में फिर हुआ भू धसान,ग्रामीणों में आक्रोश
- Advertisement -