नई दिल्ली(एजेंसी):केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस विमान में 191 लोग सवार थे। घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने से बेहद दुखी हूं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं, पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से फोन पर बात भी की है। पीएम मोदी ने कहा है कि कोझिकोड के विमान हादसे से दुखी हूं, प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। केरल सीएम पिनरई विजयन से बात की है। प्रशासन मौके पर प्रभावित लोगों को हर मदद पहुंचा रहा है।
बता दें कि दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड में हवाईपट्टी से फिसल गया है। हादसा इतना भयावह था कि विमान दो हिस्सों में बट गया। यह विमान आईएक्स 1344- शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतर रहा था तभी हवाईपट्टी से फिसल गया। इस विमान में कुल 195 लोग शामिल थे।
बता दें कि घटना को लेकर मलप्पुरम के एसपी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया है कि कोझिकोड विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है ओर 138 लोग घायल है जिसमें 15 गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।
घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है।। मैंने एनडीआरएफ को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है।
वहीं, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस त्रासदी के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों और घायल लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। हम आगे के विवरणों का पता लगा रहे हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा, कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। विमान पर क्रू मेंबर सहित कुल 191 यात्री सवार थे। लैंडिंग के वक्त दृश्यता 2000 मीटर थी।”