कोरोना वारियर्स सहित अन्य लोगों को भेजा रक्षा सूत्र व मास्क
कोरबा@M4S:कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच पड़ रहे रक्षाबंधन का त्यौहार पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं और बालिकाओं द्वारा तैयार किए गए राखियां खरीदकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने एक छोटा सा प्रयास हेतु प्रेरित करते हुए आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाकर खुशियां दी हैं।
सांसद द्वारा खरीदी गई राखियों को उन्होंने अपने परिजनों एवं परिचितों, लोकसभा क्षेत्र के अनेक लोगों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अलावा कोरोना वारियर्स के लिए भिजवाया है। सांसद ने भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन की अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि यह पर्व स्त्री वर्ग के प्रति बेहतर दृष्टिकोण रखते हुए उनकी रक्षा करने के संकल्प को प्रेरित करता है। सांसद ने यह भी कहा है कि कोविड़-19 का संकट अभी टला नहीं है भाइयों और बहनों को संकल्प के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाने की अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को नजर अंदाज न कर एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित जरूर करे।
सांसद ने महिलाओं और बालिकाओं से राखियां खरीदकर दी खुशियां
- Advertisement -