COVID-19 से जंग जीतकर 2 अगस्त को घर वापस पहुंचे अमिताभ बच्चन, ‘कुली नं 1’ के समय से है एक्टर का इससे गहरा नाता

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग लड़कर घर वापस लौट चुके हैं। अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 2 अगस्त एक ऐसी तारीख है जिससे एक्टर का गहरा नाता है। 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन नानावटी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण भर्ती हुए थे। इसके साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक हफ्ते के बाद ऐश्वर्या और आराध्य को डिस्चार्ज कर घर वापस भेज दिया था। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन के कोरोना नेगेटिव पाए जाने की खबर फैन्स के साथ शेयर की थी। इसके साथ ही उनकी एक पुरानी इंस्टाग्राम स्पेशल पोस्ट सामने आई है।


2 अगस्त अमिताभ बच्चन के जीवन में काफी महत्व रखती है। फिल्म ‘कुली नं 1’ की शूटिंग करते समय अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे। लेकिन, साल 1982 की वह 2 अगस्त थी, जब अमिताभ बच्चन ठीक होकर घर वापस लौटे थे। पुनीत इस्सर संग एक फाइट सीन को शूट करते हुए अमिताभ को चोट लगी थी।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1157045000040923136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1157045000040923136%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-amitabh-bachchan-returning-home-on-august-2-after-battling-covid-19-has-a-coolie-connection-3393066.html
पिछले साल 2 अगस्त को अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन को ‘सेकेंड बर्थडे’ विश किया था। अभिषेक ने लिखा था कि 37 साल पहले ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल। मेरे पिता मौत के मुंह से वापस घर लौटे थे। कुली नं 1 की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए थे और उन्हें काफी चोट आई थी। आज 2 अगस्त के मौके पर हम सभी उनका दूसरा जन्मदिन मनाते हैं। हैप्पी बर्थडे पा। लव यू।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!