नई दिल्ली(एजेंसी):गोरखपुर में पांचवीं के छात्र के अपहरण और हत्या को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठते सवालों के बीच बस्ती में बुधवार को 19 साल के एक छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह छात्र 27 जुलाई की शाम से लापता था। बुधवार को नाले में उसकी लाश मिली।
छात्र का चेहरा झुलसा हुआ है जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर पहचान मिटाने की कोशिश की होगी। घटना, बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की है। मेहड़ा सैदवार निवासी पुजारी दिल्ली में काम करते थे। लॉकडाउन के चलते इन दिनों गांव पर ही हैं। बेटा आनंद गौतम (उम्र 19 वर्ष) इंटर का छात्र था। परिवारीजनों के अनुसार 27 जुलाई की सुबह घर से नहा धोकर आनंद बरडाड़ चौराहा स्थित शिवमंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया था। वापस आने के बाद शाम तीन बजे गेहूं पिसवाने के लिए मनिकौरा कला स्थित आटा चक्की पर गया था।
देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की। थक हारकर 28 जुलाई को मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी तलाश में जुट गई। इसी बीच बुधवार की सुबह इचढ़वा नाले पर मछली मारने गए कुछ लोगों ने नाले में बांस में फंसा शव देखा। घटनास्थल पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव की पहचान आनन्द के रूप में की।
थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को नाले से बाहर निकलवाया। छात्र का चेहरा झुलसा होने के चलते लग रहा है कि पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।