कोरबा@M4S: कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए बुरी खबर है। 31 जुलाई के बाद से 102 एंबुलेंस (महतारी एक्सप्रेस) की सुविधाएं बंद होने जा रही हैं। गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है। पिछले चार महीनों से इमरर्जेंसी मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीवीके ईएमआरआई) संस्था घाटे में चल रही है। इसलिए संस्था ने शनिवार यानी 25 जुलाई को सभी कर्मचारियों को चि_ी जारी कर सूचना दे दी है कि 31 जुलाई से उनकी सेवाएं बंद कर दी जा रही हैं। कारण है कि कंपनी पिछले चार महीने से घाटे में चल रही है। कई बार शासन को इसकी जानकारी दी गई लेकिन सरकारी अफसरों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा तो कंपनी ने 102 यानी महतारी एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला कर लिया है। महामारी में महतारी एक्सप्रेस पुराने सभी काम तो कर ही रही है साथ में कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने और वहां से लाने का भी काम कर रही है, बावजूद इसके सरकार हमारी कंपनी को पूरा भुगतान नहीं दे रही है। इसी कारण खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे हैं।