बीजिंग(एजेंसी):यह चीन के ग्वांगदॉन्ग में बने दुनिया के सबसे बड़े कांच के पुल की तस्वीर है, जिसे इसी हफ्ते पर्यटकों के लिए खोला गया है। लियानजियांग नदी पर स्थित इस पुल से लियानझाऊ की तीन घाटियों का दिलकश नजारा देखा जा सकता है।
शानदार-
-1725 फीट है लियानजियांग नदी पर बने इस पुल की लंबाई
-03 साल निर्माण में लगे, करीब 322 करोड़ रुपये आई लागत
-04 दर्शक दीर्घा से लैस, 500 लोग जुट सकते हैं एक बार में
सुरक्षित-
-4.5 सेंटीमीटर मोटाई वाले लैमिनेटेड कांच की तीन परतों का इस्तेमाल किया गया है पुल बनाने में
हुआक्सी पुल दूसरे स्थान पर लुढ़का-
-2019 में चीन ने जियांग्सू प्रांत में हुआक्सी पुल का अनावरण किया था। जमीन से 100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित 1699 फीट लंबा यह पुल अब दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है। इसके निर्माण में 3.5 सेंटीमीटर मोटाई वाले खास कांच का इस्तेमाल किया गया था। पुल पर एक बार में 2600 लोग खड़े हो सकते हैं।