कोरबा@M4S: कटघोरा से अंबिकापुर के बीच मौजूद हाईवे क्रमांक 130 इन दिनों मौत की सड़क साबित हो रही है. लगातार होते हादसे और इन हादसों में हो रही मौतों ने पुलिस विभाग के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी है. चमचमाती सड़कों पर बेलगाम रफ्तार इस तरह के होते हादसों के की वजह बताई जा रही है. बात करें नए मामले की तो थाना क्षेत्र के भीतर अंबिकापुर-कटघोरा मार्ग के बीच में एक ट्रेलर और ट्रक के मध्य जोरदार टक्कर हुई है. इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है वहीं दो अन्य बुरी तरह जख्मी हुए हैं.
मृतक का नाम संगीत कुमार यादव है. वह जांजगीर-चांपा जिले के कपिस्दा गांव का रहने वाला था. मृतक संगीत विवेक कंट्रक्शन नाम की फर्म में नियोजित था. वही जो दो लोग अन्य ट्रक पर सवार थे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं. इनमें राजेश गुप्ता व गोलू शामिल है. दोनों पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बम्हनी के रहने वाले हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि मृतक संगीत के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. मामले में मर्ग इंटीमेशन के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है.
दो मालवाहकों के बीच हुई इस टक्कर के बाद कुछ देर के लिए हाईवे थम सा गया था. दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई थी. लेकिन मौके पर पहुंचे बांगो थाना प्रभारी अनिल पटेल और उनके दल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे लगाया और फिर यातायात बहाल हो सका.