नई दिल्ली(एजेंसी):ऐसे समय में जब कोरोना माहमारी के चलते पूरी दुनिया में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में कोरोना को मात देकर घर लौट रहे लोगों को देखकर एक उम्मीद बंधती है। एक ऐसे ही दो बहनों का वीडियो खूब देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना को मात देकर एक महिला घर लौटती हुई दिखाई दे रही है। उसके स्वागत में पूरा परिवार बाहर खड़ा था लेकिन उसकी बहन ने उसके लिए कुछ खास तैयारी की थी।
जैसे ही वह अपने घर की ओर आगे बढ़ती है उसकी बहन एक गाना चलाती है फिल्म चिल्लर पार्टी का गाना टाय-टाय फिश और उसकी वापसी के जश्न में डांस करती है। सबसे बेहतर क्षण उस वक्त दिखता है जो अंतत: दोनों बहनें डांस करती हैं।
इस वीडियो को शेयर करने वालों में आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा भी शामिल हैं। इस वीडियो को 19 जुलाई को शेयर किया गया, जिसमें 2200 लाइक्स से ज्यादा हो चुके हैं और 400 से ज्यादा बार इसे री-ट्वीट किया जा चुका है। कई लोग इस जश्न और खास स्वागत पर पर बेहतरीन टिप्पणियां कर रहे हैं।
https://twitter.com/ipskabra?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1284769571962974208%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-dance-in-happiness-of-sister-returned-home-after-beating-coronavirus-viral-on-social-media-3363917.html
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब मैंने बहुत खुशी ने डांस किया। … यह देखकर काफी अच्छा लगा। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, यह जश्न सभी योद्धाओं से सम्मान में किया जाना चाहिए ताकि सकारात्मकता को बढ़ावा दिया जा सके।
इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी कोविड-19 को हराने के बाद जब ड्यूटी ज्वाइन करने जाते हैं तो उनका हीरो की तरह स्वागत किया जाता है।