अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन, PM मोदी होंगे शामिल

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):अयोध्या में राम जी राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अयोध्या आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता शामिल होंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख संतों को भी आमंत्रित किया गया है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार (18 जुलाई) को अयोध्या में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद पांच अगस्त को भूमि पूजन का फैसला किया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्रस्ट को कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजकर दस मिनट तक 2 घंटा 10 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान में भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ वहां उपस्थित और संत समुदाय को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या आंदोलन से जुड़े प्रमुख संतों व नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा आदि शामिल हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने का भी कार्यक्रम है।
अयोध्या के 50 से 60 प्रमुख संत भी इसमें शामिल होंगे और देश भर के लगभग 50 प्रमुख संतो को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर लगभग 200 से ढाई सौ लोग ही रहेंगे। बाकी लोगों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम का संचालन होगा। सूत्रों के अनुसार पत्रकारों के लिए भी सर्किट हाउस में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।

गौरतलब है कि 1989 में अयोध्या आंदोलन के दौरान राम जन्मभूमि परिसर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में संतों ने शिलान्यास कार्यक्रम किया था और तब कामेश्वर चौपाल ने पहली ईट रखी थी जो अब ट्रस्ट के सदस्य हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!