रखा जायेगा गोबर खरीदी का पूरा हिसाब, लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर कौशल हरेली त्यौहार से शुरू होगी योजना,कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ हरेली त्यौहार के दिन होगा। कोरबा जिले में भी सभी 197 गौठानों में गोबर खरीदी की इस योजना की भव्य शुरूआत होगी। कलेक्टर किरण कौशल ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर अभी तक की गई तैयारियों की वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। तीनों अनुभागों के एसडीएम, ब्लाक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफे्रसिंग से इस समीक्षा बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर किरण कौशल ने गोबर खरीदी का पूरा हिसाब-किताब सही तरीके से रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। ग्रामीण विकास और गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाली इस योजना पर अर्थ शास्त्रीयों सहित कई विशेषज्ञों की भी विशेष नजर है। श्रीमती कौशल ने योजना के सकारात्मक क्रियान्वयन के लिए सभी पर्याप्त इंतजाम, गोैठान समितियों तथा स्वसहायता समूहों के सदस्यों को टेªनिंग सहित कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और सक्रिय अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में चेताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एडीएम श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित कृषि, पशुपालन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उद्यानिकी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गौठानों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मुख्य केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए समग्र रूप से आर्थिक गतिविधियां संचालित की जायें। गौठान समिति के सदस्यों और स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी के लिए पशुपालकों को दिए जाने वाले खरीदी पत्रक या कार्ड को पर्याप्त मात्रा में गौठान समितियों को उपलब्ध कराया जाये। श्रीमती कौशल ने जिले के जिन गांवों में गौठान नहीं बने हैं वहां गौठानों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना की शुरूआत के दौरान गौठानों में गोबर तौलने के लिए तौल मशीन या पांच किलो, दस किलो, बीस किलो के बांस के बने झउआ या टोकरी की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बड़े फ्लैक्स पर गोधन न्याय योजना से संबंधित गौठान समितियों के सदस्यों की जानकारी, गोबर खरीदने के समय, गोबर की दर आदि का स्पष्ट उल्लेख गौठानों में करने के निर्देश दिए। कौशल ने खरीदे गये गोबर को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने के इंतजाम भी गौठानों में करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीदे गये गोबर को 15 से 20 दिन तक अपगठित होने के बाद ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए टांकों में डालने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में गोबर खरीदने से लेकर कम्पोस्ट बनाने तक की सभी गतिविधियों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों की भी पूरी जानकारी सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!