कोरबा@M4S: कोरबा जिले में जहां-जहां पर भगवान श्रीराम के चरण पड़े उस क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना की क्रियान्वयन एजेंसी वनविभाग कोरबा के माध्यम से वहां-वहां पौधरोपण किया जायेगा। 29 कि.मी. लंबे रामवन गमन पथ में 14500 पौधे लगाये जायेंगे।
यह पौधारोपण जनपद पंचायत कोरबा के बुंदेली से भुलसीडीह बस्ती, बांसबाड़ी से झगरहा, नकटीखार, सीतामढ़ी, दूधीटांगर से पुटकापहाड़ बालको, अरेतरा से छातीबहार लेमरू, लेमरू से अरेतरा, सोनारी से लेमरू, एवं रक्साद्वारी से लेमरू के बीच में किया जायेगा। इन मार्गों पर विभिन्न प्रजाति के 14500 पौधे लगाये जायेंगे। इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा से 1.80 (एक करोड़ अस्सी लाख रूपये) स्वीकृत किये गये है। इन पौधों को लगाने में मनरेगा के श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। इस कार्य को रामवन गमन पथ पौधरोपण के नाम से जाना जायेगा।
किरण कौषल कलेक्टर कोरबा के निर्देेषन में जिले में सघन वृक्षारोपण महाअभियान सप्ताह (13 जुलाई 2020 से 20 जुलाई 2020) तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है इसी श्रृंखला में रामवन गमन पथ में वन विभाग द्वारा पौधरोपण किया जायेगा।
कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने बताया कि रामवन गमन पथ के लिये पौधरोपण हेतु वन विभाग को स्वीकृती दी गई है। जिसमें विभिन्न प्रजाति – आम, ईमली, बरगद, पीपल, नीम आदि के 14500 पौधे लगाये जायेंगे। इन पौधों की सुरक्षा के लिये बाॅस के ट्री गार्ड लगाये जायेंगे ताकि इन पौधों की सुरक्षा एवं बचाव हो सके।
इनकी सुरक्षा वनविभाग के साथ ही ग्रामीण भी करेंगे इन मार्ग पर लगाये गये पौधों की सतत् माॅनिटरिंग की जायेगी। जहां एक ओर रामवन गमन पथ में पौधरोपण से पर्यावरण संतुलन, हरियाली आयेगी वही दूसरी ओर ग्रामीणों को मनरेगा से रोजगार भी मिल रहा है।
जहां-जहां पड़े श्री राम के चरण, वहां-वहां होगा पौधरोपण 29 कि.मी. का रामवन गमन पथ 14500 पौधे लगाये जायेंगे
- Advertisement -