करंट की चपेट में आकर 12 मवेशियों की मौत

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के तिलकेजा क्षेत्र में एक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आ जाने से 12 मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों को बचाने के प्रयास में एक महिला बाल-बाल बच गई। उरगा थानांतर्गत ग्राम तिलकेजा के आश्रित मोहल्ला गिधौरी के एक खेत में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा हुआ था। जिसमें करंट प्रवाहित हो रही थी। सुबह गांव के मवेशी चरने के लिए खेत की ओर गए हुए थे। जहां वे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। इसी दौरान खेत के पास मौजूद एक महिला ने मवेशियों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह कुछ मवेशियों को ही बचा पाई। एक दर्जन मवेशी करंट की चपेट में आ गई। खुद भी वह बाल-बाल बच गई। इस मामले में विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही के कारण बेजुबान मवेशियों की मौत हो गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!