रायपुर@M4S:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, हर दिन दर्जनों नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है, गुरुवार को आई रिपोर्ट में रायपुर महापौर एजाज ढेबर की मां, बड़े भाई और भाभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बीते दिनों महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई पुणे से लौटे हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि वो भाई से कई दिनों से नहीं मिले थे,
आज प्रदेश में पिछले २४ घंटे के भीतर १४६ नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और ६८ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से ५६, नारायणपुर से ३८, बाजापुर से १३, कोरबा से ९, सरगुजा से ६, बलरामपुर से ५, बिलासपुर से ५, जांजगीर से ३, दंतेवाड़ा से २, कांकेर से २, बेमेतरा से २, दुर्ग से १, राजनांदगांव से १, कवर्धा से १, सूरजपुर से १ और जशपुर से १ मरीज सामने आए हैं।
COVID19 BREAKING:रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की मां,बड़े भाई और भाभी कोरोना पॉजिटिव
![corona-breaking-2-1594085758](https://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/corona-breaking-2-1594085758.jpg)
- Advertisement -