कोरबा@M4S:कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के गुरमा गांव के आश्रित ग्राम कठराडेरा में पिछले 25 दिनों से बीमार हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई,हम आपको बता दे वन विभाग,पशु चिकित्सको की टीम बीमार हाथी को खड़ा करने और स्वस्थ करने लगातार निगरानी में बेहतर इलाज कर रहे थे,लेकिन बीमार हाथी अपने पैर पर खड़ा नही हो पा रहा था, 14 जून से चल रहा था हाथी का इलाज जारी था, हाथी का वाइल्ड लाइफ और पशु चिकित्सको की नगरानी में इलाज चल रहा था,बेहतर उपचार के लिए हाथी को तैमूर पिंगला ले जाने की वन विभाग ने शासन से अनुमति मांगी थी,कोरबा वन मंडल के डी एफ ओ एन गुरुनाथन ने बताया की 25 दिनों से बीमार हाथी का उपचार चल रहा था,वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ राकेश वर्मा,वन्यप्राणी चिकित्सक अधिकारी रायपुर के चिकित्सा टीम बंगलुरु के वन्य प्राणी विशेषज्ञो लगातार किया गया,हाथी के शरीर में सीवियर वर्म इन्फेक्शन,डीहाड्रेशन व खून की कमी था,बुधवार की शाम 6:20 बजे सिस्टेमेटिक ऑर्गन फेलियर के कारण हाथी की मौत हो गई,गुरुवार को हाथी का पशु चिकित्सको की मौजदूगी में पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बीमार हाथी की सिस्टेमेटिक ऑर्गन फेलियर से उपचार के दौरान हुई मौत
- Advertisement -