CYBER CRIME:सिविल इंजीनिरिंग का छात्र आख़िर ONLINE SHOPING के माध्यम से कैसे और क्यों  करता था लोगो से ठगी पढ़े पूरी दस्ता 

- Advertisement -

इंस्टाग्राम पर फर्जी कम्पनी बनाकर ग्राहकों को असली सामान के जगह देता था नकली सामान
ठगी हेतु चोरी के मोबाईल एवं सिमकार्ड का करता था उपयोग।
महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान सहित अन्य राज्य के लोग हुए ठगी का शिकार।
आरोपी सिविल इंजीनियरिंग का रहा है छात्र।
कोरबा@M4S:आनलाईन शॉपिंग के माध्यम से नकली सामानों का सप्लाई करने वाला शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सीएसईबी चौकी थाना सिटी  कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। दिनेश यादव द्वारा रामपुर चौकी में शिकायत किया गया कि करीब एक डेढ़ वर्ष पूर्व बुधवारी बाजार में उसका मोबाईल व सिमकार्ड चोरी हो गया था। पुलिस को जानकारी मिला है कि रामपुर बस्ती का ही आकिब अली नाम के लड़का चोरी में शामिल है और करने दिनेश यादव के मोबाईल के सिमकार्ड का उपयोग आनलाईन ठगी करने के उद्देश्य के लिये SHOPING SHING नाम से प्रोफाईल बनाया है,मोबाईल में लगे सिमकार्ड का उपयोग कर धोखाधड़ी कर पैसा ठग रहा है। इस दौरान आकीब अली को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। अकीब अली ने स्वीकार करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम में मोबाईल नम्बर 7471117579  को दर्ज किया है। इंस्टाग्राम में आनलाईन ठगी हेतु असली मोबाईल, कैमरा एवं अन्य सामान का फोटो, विडियो अपने प्रोफाईल पर शेयर कर देता है। ग्राहकों को अपनी बातों में फंसाकर सौदा फिक्स कर सौदा फिक्स किये ग्राहक को क्लोन वेबसाईट से नकली हुबहू दिखने वाली सामान कम कीमत में प्राप्त कर असली सामान की कीमत वसूल कर ठगी करता है, शार्ट कट में आमिर बनने साइबर क्राइम रास्ते चल पड़ा,ग्राहको को ठगे जाने का जानकारी होने पर उनको ब्लाक कर देता है। आनलाईन ठगी हेतु फर्जी प्रोफाईल/एकाउंट एवं फर्जी सिम नम्बरों का प्रयोग किया करता था।
आरोपी के पास से 3  नग सिमकार्ड 2 नग मोबाईल , 3  नग एटीएम कार्ड , 1  पेटीएम कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल  भेजा गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!