रायपुर@M4S:राज्य शासन ने महासमुंद जिले के विकासखण्ड महासमुंद की पासीद जलाशय के नहर लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 11 लाख 27 हजार रूपए स्वीकृत किए है। इन कार्यो के पूर्ण हो जाने पर रूपांकित सिंचाई क्षमता 405 हेक्टेयर क्षेत्र में हो जाएगी। महासमुंद जिले के ही कोडार जलाशय परियोजना के बम्हनी वितरक नहर लाइनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 54 लाख 80 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। लाइनिंग कार्य के पूर्ण हो जाने पर योजना की सिंचाई क्षमता कुल 878 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में हो जाएगी। सिंचाई योजनाओं के इन कार्यो के पूर्ण कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।