Viral Video: जब शख्स ने विशालकाय एनाकोंडा को की पकड़ने की कोशिश, फिर हुआ कुछ ऐसा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो आजकल ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स विशालकाय एनाकोंडा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आखिरकार एनाकोंडा अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उसकी पकड़ से बच कर निकल ही गया। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

वीडियो को ट्विटर पर 26 जून को शेयर किया गया था, जिसे अब तक तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि छह हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 1900 लोगों ने रिट्वीट किया है। वैसे तो यह वीडियो साल 2014 का है, लेकिन एक बार फिर से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
डेली मेल के मुताबिक, यह वीडियो ब्राजील का है, जहां सांता मारिया नदी में एक नाव पर तीन लोग बैठे थे और उसमें से एक आदमी उस बड़े से एनाकोंडा की पूंछ को पकड़कर उसे पानी से निकालने की जीतोड़ कोशिश करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एनाकोंडा की लंबाई करीब 17 फीट थी। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांप पकड़ने को लेकर पर्यावरण पुलिस ने तीनों लोगों पर 600 डॉलर यानी करीब 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था और बताया गया था कि उन्हें 18 महीने तक की जेल की सजा का सामना भी करना पड़ सकता है। 


वीडियो में नजर आने वाला एनाकोंडा पीला एनाकोंडा है, जिसे इस प्रजाति का सबसे छोटा सांप माना जाता है, जो पानी में ही रहना पसंद करते हैं। एनाकोंडा के बारे में कहा जाता है कि ये अपने शिकार को इतनी मजबूती से जकड़ लेते हैं कि उनकी मौत हो जाती है। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!