चीन पर तनाव के बीच आज शाम 4 बजे पीएम मोदी करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद पीएम मोदी कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं, लेकिन सीमा पर चल रहे चीन के साथ तनाव की वजह से पीएम मोदी का यह संबोधन काफी महत्वपू्र्ण माना जा रहा है। गलवान घाटी में 15 जून की रात दोनों पड़ोसी देशों के बीच हिंसक टकराव के बाद से ही सीमा पर तनातनी बनी हुई है। भारत सरकार ने सोमवार शाम को चीन की 59 ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब भारत में इन ऐप्स को कोई डाउनलोड नहीं कर सकेगा। इन ऐप्स में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत कई करोड़ों यूजर्स वाली ऐप्स शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के संबोधन से पहले माना जा रहा है कि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनपर पीएम देश की जनता के सामने बात कर सकते हैं। यहां जानें, वे मुद्दे जिनपर पीएम मोदी के आज देश को संबोधित करने की उम्मीद है,
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बीते कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। अभी तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चलते संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 17 हजार के करीब मौत हो चुकी है। ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करते हुए उनसे कोरोना वायरस को लेकर और अधिक गंभीरता बरतने की बात करें। हाल की घटनाओं को देखें तो लॉकडाउन हटने के बाद से ही, लोगों का बाहर निकलना बढ़ गया है। इसी बीच कई लोग बेवजह भी बाहर घूम रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना से लड़ाई कमजोर हो सकती है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी मंगलवार शाम चार बजे होने वाले संबोधन में लोगों से कोरोना को लेकर और अधिक गंभीरता बरतने की अपील करें।
गलवान घाटी में जून के मध्य में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और गहरा गया है। भारत के 20 जांबाज सैनिकों की शहादत के बाद पीएम मोदी कई बार इस मुद्दे का जिक्र कर चुके हैं। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर पीएम मोदी ने हाल ही में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें चीन को दो टूक जवाब दिया गया था। इसके बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने साफ किया था कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। जिस तरह, पीएम मोदी ने हाल के समय में चीन मुद्दे पर बोला है, तो ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन को लेकर आज अपने संबोधन में चीन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बात कर सकते हैं।
अनलॉक 2 के बारे में केंद्र सरकार ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें मेट्रो सेवा, स्कूल आदि को अभी भी बंद रखा गया है। कोरोना के मुद्दे पर कई बार पीएम देश को संबोधित कर चुके हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि जनता पीएम मोदी को सुनने के बाद उनकी कही गई हर बात को बहुत गंभीरता से लेते हुए उसका पालन करती है। यह सभी ने देखा है कि कैसे पीएम के केवल एक संबोधन से ही पूरे देश ने जनता कर्फ्यू को सफल साबित कर दिया। इसके बाद, फिर चाहे वह लॉकडाउन के पहले चरण की घोषणा हो, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान की बात हो या फिर अन्य लॉकडाउन और आत्मनिर्भर से जुड़े ऐलान, जनता ने पीएम मोदी के हर संबोधन को काफी गंभीरता से सुनते हुए लगभग शत-प्रतिशत उसका उसका पालन किया है।
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश के अर्थव्यवस्था को लगे झटके को लेकर पीएम मोदी पहले ही एक पैकेज का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि एक नए पैकेज का भी ऐलान हो सकता है। हालांकि, जानकारों को इसकी उम्मीद काफी कम ही है।
पीएम मोदी ने मई की शुरुआत में देश को 20 लाख करोड़ का पैकेज देने का ऐलान किया था। इसी संबोधन में पीएम ने देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात की थी, जिसके मद्देनजर वित्त मंत्री ने कई दिनों तक चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। ऐसा संभव हो सकता है कि चीन के साथ सीमा पर जारी विवाद और फिर दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से पीएम मोदी देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और कई ऐलान कर सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!